सिद्धार्थनगर ।त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता की
माने तो राप्ती नदी के डुमरियागंज स्थित पुल के नीचे ले जाकर करीब आधा दर्जन युवकों ने युवती के साथ गैंगरेप किया पीड़िता अपनी जान की भीख मांगती रही लेकिन हैवानों ने उसकी एक न सुनी, इसी दौरान एक महिला ने युवती की पिटाई भी की। पीड़िता ने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि वह अपनी बहन के घर से वापस आ रही थी की पकरैला चौराहे पर मुर्गी काट रहे युवक के द्वारा मुझे रोक कर जबरन गाड़ी पर बैठा लिया गया और बोले कि मैं ले जाकर तुमको तुम्हारे घर छोड़ दूंगा लेकिन मुझे ताप्ती नदी डुमरियागंज पुल के नीचे ले जाकर रेप किया गया और किसी से ना कहने की धमकी दिया गया।आरोपियों ने कहा कि अगर किसी से कुछ कहोगी तो इसी राप्ती नदी में फेंक दूंगा मैं डर के कांपती रही और खुद को अपने घर छोड़ने की भीख मांगती रही ,मैं राप्ती के पास नीचे बने घर पर एक महिला से जान की भीख मांग रही थी इतने में 4 लोग और आ गए और जबरन मेरे साथ रात भर बारी-बारी से रेप करते रहे उक्त महिला द्वारा मुझे पीटा भी गया और मेरे साथ बहुत ही गलत व्यवहार किया गया। इस संबंध में इटवा थानाध्यक्ष बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर धारा 376 के अतंर्गत मुकदमा दर्ज कर लड़की का 164 का बयान चल रहा है और आरोपियों की तलाश जारी है।