संतकबीरनगर। जिला मुख्यालय के बगल में देवडाड में स्थित जीआर सीनियर सेकेण्डरी तथा जीआर मांटेसरी खलीलाबाद के सातवें क्रीडा समारोह को गुरुवार को समापन हुआ। इस दौरान एकेडमी का ब्लू हाउस अंको के आधार पर ओवर आल चौम्पियन रहा। वहीं रेड हाउस को दूसरा स्थान मिला। जबकि यलो हाउस व ग्रीन हाउस को संयुक्त रुप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस दौरान विजेता हाउस के खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था। समापन समारोह की मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी बघौली निधि श्रीवास्तव ने बच्चों को मेडल, ट्राफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस दौरान उन्होने कहा कि जिन बच्चों को पुरस्कार मिला है वह बधाई के पात्र हैं। जिन बच्चों को प्रतियोगिता में सफलता नहीं मिली है वह अगले साल के लिए तैयारी करें। सफलता नियमित रुप से प्रयास करने से मिलती है। सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता है। इस दौरान बच्चों को मेडल व पुरस्कार वितरण करने में वरिष्ठ शिक्षक शिवानन्द मिश्रा के साथ ही सुशीला त्रिपाठी, घनश्याम त्रिपाठी, प्रबन्धक प्रिंस त्रिपाठी, प्रबन्ध निदेशक प्रवीण त्रिपाठी, प्रियंका त्रिपाठी, निधि त्रिपाठी, आशुतोष त्रिपाठी तथा अन्य लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान एकेडमी के प्रबन्ध निदेशक प्रवीण त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जीआर मांटेसरी की शिक्षिका विशाखा सिंह ने किया। इस दौरान एकेडमी की कोआर्डिनेटर शिवानी सिंह, रोहित उपाध्याय, एसपी गुप्ता, आशुतोष अग्रहरि, विकास राय, पूजा अग्रहरि, सुगंधा चौरसिया, प्रीति, जिया, पूजा चतुर्वेदी, किरन, नवीन सिंह, श्रवण, सीमा, शशांक श्रीवास्तव, शिवांगी, देवेन्द्र, नाजिया तथा अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।