कांटे/ संत कबीर नगर- विकासखंड खलीलाबाद के चूरेब कस्बे में कई साल पुरानी शिव मंदिर पूरी तरह जर्जर होकर टूट चुकी थी। जिससे श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना के लिए कुछ दूर मीरगंज शिव मंदिर पर जाना पड़ता था जिसे देखकर मंदिर के महान रामस्नेही दास जी महाराज की अध्यक्षता में शुक्रवार को पूजा अर्चना के साथ मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हुआ। सुरेश निवासी रामसरन चौधरी ने पूजा अर्चना कराया उसके बाद नीव बनाने के लिए ईट रखी गई। महंत राम स्नेही दास जी महाराज ने बताया कि इस बार बहुत मजबूती के साथ मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है जिससे हमारी आने वाली कई पीढ़ी इस मंदिर का दर्शन कर सके साथ में मंदिर निर्माण हो जाने के बाद श्रद्धालुओं को रहने की भी व्यवस्था कराई जाएगी इस अवसर पर रामनारायण पटवा, गंगासागर, त्रिभुवन जायसवाल, कृष्ण गोपाल मद्धेशिया, अशोक मद्धेशिया, रामनाथ मौर्या, राम प्रकाश मिश्रा, बृजनंदन मद्धेशिया, शिवम मद्धेशिया, आकाश त्रिपाठी, सरफुल आदि लोग मौजूद रहे।