Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है
संतकबीरनगर जिले की महुली पुलिस ने खेत पर जबरन कब्जा करने की कोशिस करने वालों के खिलाफ गंभीर धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया है। वादी सुरेंद्र कुमार चौरसिया पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम नीबा होरील की शिकायत पर कार्यवाई करते हुए रविंद्र नाथ चौरसिया, प्रभु नाथ व उसकी पत्नी तथा लड़की निवासी लहरी सूअरहा के अलावा संतोष पुत्र रणजीत, शिवांश उर्फ़ सुशील पुत्र रणजीत, संध्या पत्नी रणजीत निवासी ग्राम भिठहां, के साथ चार व पांच अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आई पी सी की धारा 147, 447, 352, 504, 506, 427 के तहत केस दर्ज कर आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।
[video width="848" height="480" mp4="https://satyamevtimes.com/wp-content/uploads/2022/12/VID-20221203-WA0012.mp4"][/video]
आपको बता दें कि थाना क्षेत्र महुली के नीबा होरील गांव निवासी सुरेंद्र कुमार चौरसिया की माता के नाम इसी थाना क्षेत्र के लहरी सूअरहा गांव मे खेती योग्य जमीन है जिसपर वादी मुकदमा सुरेंद्र द्वारा हाल ही मे गेंहू की बुआई की गयी थी। दिनांक 29 नवंबर को वादी मुकदमा सुरेंद्र जब अपने खेत को देखने गया था उसी समय उपरोक्त लोगों द्वारा उसके खेत की फ़सल को तहस नहस किया जा रहा था, वादी मुकदमा द्वारा जब उपरोक्त दबँगो को रोकने का प्रयास किया तब उक्त लोगों द्वारा उसे फावडे से मारने का प्रयास किया गया, वादी मुकदमा के मुताबिक उपरोक्त दबँगो द्वारा जहाँ उसके खेत पर कब्जा करने की कोशिस की गयी वहीं उसे जान से मारने की धमकी दी गयी। वादी मुकदमा के मुताबिक उक्त दबँगो की बजह से उसे आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ी।

खेत पर जबरन कब्जा जमाने वालों के खिलाफ केस दर्ज

संतकबीरनगर जिले की महुली पुलिस ने खेत पर जबरन कब्जा करने की कोशिस करने वालों के खिलाफ गंभीर धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया है। वादी सुरेंद्र कुमार चौरसिया पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम नीबा होरील की शिकायत पर कार्यवाई करते हुए रविंद्र नाथ चौरसिया, प्रभु नाथ व उसकी पत्नी तथा लड़की निवासी लहरी सूअरहा के अलावा संतोष पुत्र रणजीत, शिवांश उर्फ़ सुशील पुत्र रणजीत, संध्या पत्नी रणजीत निवासी ग्राम भिठहां, के साथ चार व पांच अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आई पी सी की धारा 147, 447, 352, 504, 506, 427 के तहत केस दर्ज कर आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।
आपको बता दें कि थाना क्षेत्र महुली के नीबा होरील गांव निवासी सुरेंद्र कुमार चौरसिया की माता के नाम इसी थाना क्षेत्र के लहरी सूअरहा गांव मे खेती योग्य जमीन है जिसपर वादी मुकदमा सुरेंद्र द्वारा हाल ही मे गेंहू की बुआई की गयी थी। दिनांक 29 नवंबर को वादी मुकदमा सुरेंद्र जब अपने खेत को देखने गया था उसी समय उपरोक्त लोगों द्वारा उसके खेत की फ़सल को तहस नहस किया जा रहा था, वादी मुकदमा द्वारा जब उपरोक्त दबँगो को रोकने का प्रयास किया तब उक्त लोगों द्वारा उसे फावडे से मारने का प्रयास किया गया, वादी मुकदमा के मुताबिक उपरोक्त दबँगो द्वारा जहाँ उसके खेत पर कब्जा करने की कोशिस की गयी वहीं उसे जान से मारने की धमकी दी गयी। वादी मुकदमा के मुताबिक उक्त दबँगो की बजह से उसे आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ी।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!