सीबीएसई बाेर्ड की ओर से विद्यार्थियों के जीवन में फिजिकल फिटनेस और खेल के महत्व बताने के उद्देश्य से कौशाम्बी जिले मे आयोजित इंटर स्कूल गेम्स एंड स्पोर्ट्स कंपीटिशन मे संतकबीरनगर जिले के सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के खिलाडियों का दबदबा रहा। बोर्ड द्वारा अंडर नाइंटीन की खेल प्रतियोगिता मे अपना वर्चस्व साबित करते हुए सूर्या एकेडमी के होनहार खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए एथलीट प्रतियोगिता मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल की बरसात कर दी। एकेडमी के 12 वीं कक्षा के छात्र प्रियांशु कुमार ने जेवलिन यानी भाला फेंक प्रतियोगिता मे हिस्सा लेते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। प्रियांशु ने 63 मीटर दूर तक भाला फेंक गोल्ड मेडल और प्रशस्ती पत्र हासिल किया, वहीं हाई जम्प प्रतियोगिता मे विकास यादव ने 05 फ़ीट 07 इंच की छलांग लगाते हुए बाजी मारी जबकि अमित ने भी एथलीट कम्पटीशन मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। अंडर नाइंटीन के स्टेट लेबल प्रतियोगिता मे बाजी मारने वाले सूर्या एकेडमी के ये लाल अब बोर्ड द्वारा आयोजित नेशनल गेम मे प्रतिभाग करेंगे जो जनवरी माह के अंत मे आयोजित होगा। सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित प्रतियोगिता मे बाजी मार कर लौटे अपने होनहार खिलाड़ियों का एकेडमी प्रबंध तंत्र ने सम्मानित करते हुए सभी को पुरस्कृत किया। कौशाम्बी से लौटे होनहार खिलाड़ियों की पीठ थपथपाते हुए एकेडमी के MD डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी को सम्मानित व पुरस्कृत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी और ये आशा जताई कि नेशनल गेम भी ये बच्चे बेहतर से बेहतर परिणाम देंगे। इस अवसर पर एकेडमी की एकजक्यूटिव MD श्रीमती सविता चतुर्वेदी, प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव, वाइस प्रिंसिपल शरद त्रिपाठी, वरिष्ठ शिक्षक नितेश द्विवेदी, बलराम उपाध्याय आदि मौजूद रहें।