“कौन बनेगा करोड़पति” के होस्ट यानी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को कौन नही जानता? सदी के महानायक से हर कोई वाकिफ है लेकिन हम यहाँ एक ऐसे व्यक्ति की बात करेंगे जो पेशे से शिक्षक है, जो उस वक्त कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट यानी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के रोल मे नजर आये जब स्कूल मे साइंस क्विज प्रतियोगिता आयोजित थी। बात संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी की करते हैँ जहाँ पर कक्षा 09 से लेकर बारहवीं तक के छात्र छात्राओ के बौद्धिक विकास के लिए साइंस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। आपको बता दें कि एकेडमी के MD डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और एकजक्यूटिव MD श्रीमती सविता चतुर्वेदी की मौजूदगी मे आयोजित इस प्रतियोगिता मे होस्ट की भूमिका मे नजर आने वाले एकेडमी के वाइस प्रिंसिपल शरद त्रिपाठी ने छात्र छात्राओं से उसी अंदाज मे प्रश्न पूंछे जैसे कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पूंछते है। जिस तरह कौन बनेगा करोड़पति मे हर प्रश्न के उत्तर के लिए ऑप्शन दिये जाते हैं ठीक उसी तरह के आप्शन सूर्या के गुरु और साइंस क्विज प्रतियोगिता के होस्ट शरद त्रिपाठी दे रहे थे, उत्तर देने का समय भी उसी तरह निर्धारित था जैसे कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम मे होता है, कौन बनेगा करोड़पति की ही तरह उत्तर दे रहे छात्र छात्राओं से कार्यक्रम के होस्ट शरद त्रिपाठी ये पूंछते नजर आये कि क्या इस आंसर को लॉक कर दिया जाय। छात्र छात्राओं की संतुष्टि पर उनके उत्तरों को लॉक करते हुए जब परिणाम की घोषणा हुई तब रेड हॉउस ने बाजी मारते हुए ख़िताब पर कब्जा जमाया। तीन राउंड तक चले इस मुकाबले मे 22 अंक अर्जित करते हुए रेड हाऊस ने बाजी मारी वहीं 16 अंक पाकर ग्रीन हाऊस कम्पटीशन की रनर रही। 14 अंक प्राप्त कर येलो हाऊस तीसरे और 08 अंक पाकर ब्लू हाउस चौथे स्थान पर रहा। साइंस क्विज प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा एकेडमी के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने किया। परिणाम घोषणा के बाद MD डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए उन्हे बधाई दी। रनर टीम ग्रीन हॉउस तथा तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाली येलो और ब्लू हॉउस को और मेहनत करने की MD डॉ उदय ने सीख दी। कार्यक्रम के दौरान नितेश द्विवेदी, बलराम उपाध्याय, ममता त्रिपाठी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।