संतकबीरनगर जिले का सबसे बड़ा ब्लॉक सेमरियावां एक बार फिर से चर्चा मे हैं। कभी विकास के नए आयाम रचने वाले इस इलाके का विकास पिछले 14 महीनों से ठप हैं, ब्लॉक की मीटिंग नही हो पा रही हैं, कोई कार्ययोजना पास न होने से इलाके मे जरूरी विकास कार्य भी नही हो पा रहें हैं, प्रमुख द्वारा लगातार पत्र लिखे जा रहें हैं जिसपर प्रशासन सिर्फ आश्वासन के घूँट पिला रहा है। विकास कार्य न होने से निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य भी ख़ासे नाराज हैं। ऐसे ही कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्यों से जब इलाके के विकास को लेकर चर्चा की गयी तो सभी ने बताया कि “साहब” सब कुर्सी की खींचतान हैं। सत्ता के लोग एक मुसलमान को प्रमुख के पद पर नही देखना चाहतें हैं इसलिए बैठक मे बार बार अवरोध पैदा कर तप्पा उजियार के विकास को बाधित कर रहें हैं पर ये सब ज्यादे दिनो तक नही चलेगा,हम सब लोग क्षेत्र के विकास के लिए डीएम से मांग करेंगे अगर हमारी मांग पूरी नही हुई तो हम सब डीएम दफ्तर पर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। नाराज क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बताया कि जरूरत पड़ने पर हम लोग मुख्यमंत्री दरबार मे हाजिरी लगाएंगे। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कहा कि सत्ता पर काबिज भाजपा कहती है कि सबका साथ सबका विकास पर सत्ता मे बैठे कुछ लोग और उनके गुंडे हर बार बैठक मे अड़ंगा डाल रहे हैं जिससे कोई नई कार्ययोजना नही बन पा रही हैं, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बताया कि चुनाव मे हम लोगों ने भी जनता से ये वायदा किया था फ़ला फला काम जीतने के बाद तुरंत करवाएंगे , जनता ने हमारी बातों पर विश्वास करके हमे वोट दिया और हम लोग चुनाव जीते पर चुनाव जीतने के 14 महीने तक हम लोग अपने क्षेत्र के लिए कुछ नही कर पाए, हम जनता को क्या मुंह दिखाएंगे। नाराज क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कहा कि ब्लॉक की कुर्सी पर कब्जा रखने की नापाक नीयत रखने वाले लोग इलाके के विकास के दुश्मन है , ऐसे लोगों को विकास से कोई लेना लादना नही, इन्हे तो सिर्फ कुर्सी की चाहत हैं।