संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के बच्चे शीतकालीन सत्र के अवसर शैक्षिक टूर विगत 10 दिनों से जारी हैं। बच्चे भी बड़े ही उत्साह के साथ शैक्षिक पर्यटन पर निकल रहें हैं। एकेडमी के शीतकालीन शैक्षिक भ्रमण के पहले चरण मे जूनियर क्लास के बच्चे जहाँ शैक्षिक टूर कर चुके हैं वहीं अब सीनियर क्लास के बच्चे भी शैक्षिक पर्यटन पर निकले। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अयोध्या के लिए निकले क्लास 12 वीं के बच्चोँ के वाहन को MD डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मन मे प्रभु दर्शन की कामना के साथ अयोध्या के पर्यटन केन्द्रो और पौराणिक महत्व की चीजों को नजदीक से देखने और अन्य मंदिरो की देखने की अभिलाषा लिए अयोध्या कुच् करने वाले विद्यार्थियों मे गजब का उत्साह देखने को मिला। शीतकालीन शैक्षिक पर्यटन यात्रा हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ करने वाले डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने इस यात्रा को लेकर कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शीतकालीन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, उन्होंने कहा कि वैसे तो इंसान जीवन भर कुछ न सीखता रहता हैं। मगर सिखने का स्वर्ण काल तो विद्यार्थी जीवन ही हैं। जीवन के इस पड़ाव में जितने अच्छे तरीके से बच्चोँ को सीखने के अवसर दिए जाएंगे उतने ही उनमे नई चीजों को जानने और समझने का अवसर मिलेगा, ऐसे यात्रा शिक्षा का सबसे अच्छा जरियां हैं जिसका उद्देश्य चरित्र निर्माण होता हैं। ऐसे यात्रा से बच्चों में अवेयरनेस बढ़ती हैं।