संतकबीरनगर:- स्नातक पास हुए छात्र-छात्राओं के लिए सरकार ने स्मार्टफोन देने का वादा किया था जो आज पूरा हुआ जिले के जीपीएस महाविद्यालय खलीलाबाद और शुभी देवी महिला महाविद्यालय खलीलाबाद में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। शुभी देवी महाविद्यालय में जहां खलीलाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा ने छात्र-छात्राओं में विद्यालय के प्राचार्य चिंतामणि उपाध्याय के साथ छात्र छात्राओं में स्मार्टफोन वितरित किया वही जीपीएस महाविद्यालय में एसडीएम सदर अजय त्रिपाठी ने पहुंचकर सरकार की योजना को छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचाया कार्यक्रम में पहुंचे दोनों अतिथियों का विद्यालय परिवार ने फूल माला और गुलदस्ता भेंट करते हुए जोरदार स्वागत किया स्मार्टफोन पाकर जहां छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे वहीं छात्र छात्राओं ने सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना की। आपको बता दें कि जिले के जीपीएस महाविद्यालय खलीलाबाद और शुभी देवी महिला महाविद्यालय में आज स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई शुभी देवी महिला महाविद्यालय के प्राचार्य चिंतामणि उपाध्याय ने जहां खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा के साथ सैकड़ों छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन वितरित किया वहीं जीपीएस महाविद्यालय में भी प्रधानाचार्य सीपी श्रीवास्तव ने एसडीएम सदर अजय त्रिपाठी के साथ छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन का वितरण किया स्मार्टफोन पाकर जहां छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे वहीं छात्र छात्राओं ने सरकार द्वारा किए गए इस पहल की सराहना की विद्यालय परिवार को भी छात्र-छात्राओं ने धन्यवाद दिया।