खो खो खेल, बैडमिंटन, बास्केट बाल, फूटबाल, बालीबाल के खिलाडियों के साथ जेवलिन और अन्य स्पर्धाओं के खिलाड़ी साप्ताहिक अभ्यास पर जुटे हुए हैं। एनूवल स्पोर्ट्स के लिए फाइनल टीम मे जगह बनाने की कवायद मे जुटे सभी स्पर्धाओं के खिलाड़ी रोजाना ग्राउंड पर पसीना बहा रहें हैं, खिलाड़ियों के अभ्यास को परखने और उनकी तैयारियों का जायज़ा लेने आज जब एकेडमी के MD डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी स्वयं खेल मैदान पहुंचे तब उन्होंने क्रिकेट व अन्य स्पर्धाओं की तैयारियों का जायज़ा लिए। बास्केट बाल , फुटबाल ,बालीबाल, खो खो जैसे खेलों के जायज़ा लेने के बाद MD डॉ उदय ने क्रिकेट प्रतियोगिता अभ्यास का अवलोकन् किया। इस दौरान बायो और मैथ के बीच हुए अभ्यास मैच का लुफ्त उठाते हुए उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्सधन किया। क्रिकेट के इस अभ्यास मैच मे बायो की टीम विजेता रही। 08 ओवरो के लिए खेले गये इस मैच मे मैथ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों मे 43 रन बनाये जिसे बायो की टीम ने 03 ओवर पहले पांच विकेट के नुकसान पर पार कर जीत हासिल की। सभी खेल प्रतिभागियों का हौसला आफजाई करते हुए MD डॉ उदय ने सभी प्रतिभागियों को एनूवल स्पोर्ट्स मे बेहतर परिणाम देने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव, वाइस प्रिंसिपल शरद ट्रिपाठी, वरिष्ठ शिक्षक नितेश द्विवेदी, इश्तियाक अहमद, बलराम उपाध्याय आदि उपस्थित रहें।