संतकबीरनगर। पुलिस कप्तान सोनम कुमार ने बृहस्पतिवार को मीडिया से प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दिया कि संतकबीरनगर में अवैध शराब का कारोबार करने वाले कारोबारियों पर शिंकजा कसा गया है। सभी पुलिस की गिरफ्त में आ गये है। पुलिस कप्तान सोनम कुमार ने बताया कि आबकारी विभाग व जनपद की सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में गोरखपुर जनपद का मुख्य सरगना सहित पीलीभीत जनपद के तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से कूटरचित तरीके से अवैध शराब बनाने वाले के उपकरण भारी मात्रा में बरामद किया गया। अंग्रेजी शराब के ढक्कन 947 अदद (इम्पीरियल ब्लू 301, रायल स्टैग 525, मैकडावल 85, ब्लण्डर प्राइड 36), क्यूआर कोड रैपर 1092 अदद (क्यूआर कोड पीला रंग 998, सफेद 94), खाली बोतल अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड के 140 अदद (मैकडावल 375 उस 05 अदद, 180 उस 41, इम्पीरियल ब्लू 180 उस 68, 375 उस 04, रायल स्टैग 180 उस 18, 375 उस 04), निर्मित शराब 15 बोतल (इम्पीरियल ब्लू 05, मैकडावल 06, रायल स्टैग 04), स्प्रिट 12 बोतल में कुल 120 लीटर, एक अदद स्प्रे सेन्ट व इंड्रक्टियल निडिल तथा एक अदद स्कूटी मोटर साइकिल बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों में गोरखपुर जनपद निवासी मुख्य सरगना प्रकाश जायसवाल, पीलीभीत जनपद निवासी राकेश कुमार, राजीव कुमार राठौर व आकाश जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है। इस पुलिस के सराहनीय कार्य में इंस्पेक्टर कोतवाली सर्वेश राय, सर्विलास टीम प्रभारी रमजान अली सहित उपनिरीक्षक व पुलिस की टीम शामिल रही। उन्होने पुलिस टीम को 10 हजार रूपये पुरस्कार दिया है।