“अंकुर” के सिर चढ़कर बोला सत्ता का नशा, सरकार की करा डाली किरकिरी
“ये सरकार व्यापारियों की हैं, व्यापारियों के साथ तांडव करने वालों के साथ मै करूंगा तांडव” -अंकुर
यूँ तो भाजपा के उपर उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाने का आरोप समय समय पर विपक्ष लगाता रहता है, भाजपा उद्यमियों के हित की बात करती है, किसानो नौजवनो बेरोजगारों की नही, विपक्ष का ये आरोप सत्ता पक्ष के एक विधायक के बयान सुन आप भी यही कहेंगे कि ये सरकार व्यवसाइयों के रहमोकरम पर बनी है।
मामला यूपी के संतकबीरनगर जिले का है जहाँ के सदर विधायक अंकुर राज तिवारी का बयान् ये साबित करता है कि बीजेपी सरकार व्यापारियों की सरकार है, विपक्ष के आरोप यहीं सिद्ध होते दिखे। GST को लेकर व्यापारियों के प्रतिष्ठानो पर इन दिनों विभाग की छापेमारी चल रही है, टेक्स की चोरी करने वाले व्यापारियों मे हड़कंप की स्थिति बनी हुई है, बड़े व्यापारी खुद तो दहशत मे है ही पर वो छोटे व्यापारियों को भी खुद के लाभ के लिए दहशत मे डाल उनकी दुकानों को बंद करा रखे हैं, GST को लेकर व्यापारी उहापोह की स्थिति मे हैं, ऐसे समय मे कुछ व्यापारी नेता खुद की राजनीति को चमकाने के लिए विधायक की जी हुजूरी कर उन्हे व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराने के लिए मंच पर ले लाये। चुंकि विधायक जी अभी नए नवेले विधायक बने है, कद काठी भी ठीक ठाक है इसलिए उन्होंने भी पूरे रौब मे जो बयान दे डाला वो योगी सरकार की किरकिरी करा बैठा, योगी सरकार के निर्देश पर ही GST को लेकर अभियान चल रहा है, अफसर हर दुकानों की चेकिंग् बस इसलिए कर रहें कि कहीं कोई टेक्स चोरी तो नही कर रहा है, अगर टेक्स चोरी मिल् रही है तो उसपर कार्यवाई भी हो रही है, पर सरकार की इस मंशा को तार तार कर विधायक अंकुर् राज तिवारी ने व्यापारियों की मीटिंग मे जो कुछ कहा वो सरकारी मंशा पर पलीता लगाने जैसा दिखा। व्यापारियों के साथ GST को लेकर बैठक के दौरान उन्होंने जो कुछ कहा उसके मुताबिक व्यापारी न अपराधी, है न माफिया है, और व्यापारी की दुकान पर जाने वाला भी अपराधी या माफिया के रूप मे जा रहा है उसे नहीं जाना चाहिए, व्यापरियों के साथ उन्होंने जो बदसलूकी की हो, निश्चित तौर पर मैं आपसे वादा करता हूं कि उनके ऊपर कार्यवाही होगी, यह भाजपा सरकार है यह व्यवसायियों की सरकार है और में व्यवसायियों के साथ अनहित नहीं होने दूंगा, अगर कोई भी व्यक्ति अभद्रता करेगा अगर कोई भी व्यक्ति किसी व्यवसाई के घर तांडव करेगा तो निश्चित तौर पर उसके जीवन आये मै तांडव मचा दूंगा।
विधायक अंकुर के ये बयान ये दर्शाने के लिए काफी है कि वो खुद की राजनीति के लिए सरकार की मंशा को भी चोट पहुंचा सकतें हैं।