कांटे/ संत कबीर नगर- विकासखंड खलीलाबाद के चुरेब कस्बे में आर एस अकादमी नामक विद्यालय के छात्र व छात्राएं को यात्रा पर जाते समय काफी उत्साह दिखा यात्रा जाने को लेकर काफी छात्र छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया यात्रा रविवार की सुबह 7:00 चूरेब बाजार से लेकर कुशीनगर के लिए रवाना किया गया विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य ने बताया की शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को कुछ मनोरंजन की भी आवश्यकता होती है हमने इसलिए निर्णय लिया है कि बच्चे को यात्रा कराकर कुछ मनोरंजन व कुछ धार्मिक स्थल पर दर्शन कराया जाए जिससे बच्चों में भी ईश्वर के प्रति एक इच्छा दिखेगी इस यात्रा में चुरेब से लेकर कुशीनगर उसके बाद तरकुलही देवी गोरखनाथ मंदिर आदि जगह पर बच्चे बच्चों को दर्शन कराया जाएगा और हमारे विद्यालय के प्रधानाचार्य बड़े बाबू अध्यापक अध्यापिका व जिम्मेदार नागरिक सभी बच्चों के साथ एक टीम बना दिया गया है की ठीक से अध्यापक वह जिम्मेदार लोग सभी छात्र छात्राओं का ख्याल रखें वापसी के समय सभी छात्र छात्राओं को उनके घर तक पहुचाये जिससे आगे भी चलकर बच्चे और अभिभावक लोग को कोई तकलीफ ना हो तब जाकर यात्रा हमारा सफल होगा इस यात्रा में जय प्रकाश मौर्या, अनिता विश्वकर्मा, चिंताराम, रामधन मौर्या, पवन कुमार तहसीन फातमा, मुबस्सीरा खातून, आरती गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, सान्ध्य कुमारी सपना कुमारी राम प्रकाश मौर्या, शिव सागर मिश्रा आदि अध्यापक व जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।