संतकबीरनगर-काकोरी के शहीद विषयक पर आयोजित प्रदर्शनी का डीएम.ने किया अवलोकन
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने मंगलवार को राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज खलीलाबाद में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत काकोरी के शहीद विषयक प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र उपस्थित रहें। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र ने प्रदर्शनी की सराहना की गयी तथा काकोरी के शहीद पर अपने विचार से विद्यालय की बालिकाओ को अवगत कराया गया। ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत काकोरी के शहीद विषयक प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय कन्या इ०का० खलीलाबाद में जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा की देख-रेख में किया गया। प्रदर्शनी मे विद्यालय की बालिकाओं द्वारा काकोरी के अमर शहीदों यथा राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी, अस्फाक उल्ला खाँ रामप्रसाद बिस्मिल, चन्द्रशेखर आजाद, शचीन्द्रनाथ सान्याल, जोगेश चन्द्र चटर्जी, मन्मथनाथ, रामकृष्ण खत्री, भूपेन्द्र नाथ सान्याल, गोविन्द चरन, राम नाथ पाण्डेय, राजगुरू एवं रोशन सिंह आदि के पोस्टर लगाये गये. और उनके विचारों को रखा गया। प्रदर्शनी के आयोजन में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आशा यादव, प्रवक्ता डॉ० नीतू यादव, स०अ० श्रीमती सोनिया, श्रीमती उषा वर्मा, श्रीमती सिम्मी साहू, श्रीमती कहकशा बानो, शिक्षक अभिभावक संघ के शिक्षक/शिक्षिका वीरेन्द्र विश्वकर्मा, सत्येन्द्र यादव, रुद्रनाथ मिश्र, एकता राय, मधू मिश्रा, आस्था यादव, पूजा, शशि, उमरावती यादव, जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित शिक्षक/शिक्षिकाएं एव छात्राएं आदि उपस्थित रहे।