मेंहदावल। बुधवार को उपजिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह ने गौशाला बढ़या ठाठर व सांडे कला का औचक निरीक्षण किया। उनके निरीक्षण के दौरान जहां गौशाला में तीन पशु बीमार मिले तो उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों पर जमकर फटकार लगाते हुए चिकित्सा मुहैया कराने का सख्त निर्देश दिए। वही गौशालाएं से सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मचारी नदारद मिलने से उन्होंने नाराजगी जताई और कड़ी कार्रवाई करने के लिए चेतावनी दी। एसडीएम के निरीक्षण से लोगों में हड़कंप मचा रहा। बुधवार को उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह ने क्षेत्र के बढ़या ठाठ़र व सांडे कला पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पशुओं के लिए चारे पानी सहित अन्य व्यवस्थाओ को देखी। ठंड से बचाव व उनके खानपान के लिए खंड विकास अधिकारी अमरेश सिंह चौहान को आवश्यक निर्देश दिए। गौशाले में बंधे पशुओं चारा पानी सहित कई विन्दुओं की जांच की। इस दौरान पशुओं के लिए गिराये गये भूषा, पुआल सहित अन्य व्यवस्थाओ को देखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में छुट्टा पशुओं को पकडवाकर यहाँ रखा जाए। उनके रखरखाव व खान पान की उचित व्यवस्था की जाए। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ग्राम प्रधान सहित आसपास के कई ग्राम प्रधानों को इस कार्य में सहयोग करने की अपील की।