पूर्व सांसद व इसौली से सपा विधायक ने क्षेत्र के मंदिर-मस्जिद के पास से अंधेरा दूर करने का बीड़ा उठा लिया है। उन्होंने पीएम मोदी के सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर सभी धार्मिक स्थलों व हर वर्ग के लोगों के घरों के आसपास हाईमास्ट लाइटें लगवाने की कवायद किया है। वे अपनी निधि से इस कार्य को करायेगे। जिसके लिये उन्होंने सीडीओ को पत्र निधि से धन अवमुक्त कराने के लिये पत्र लिखा है।
41 स्थानों पर होगा उजियारा
विधायक ताहिर खान ने इसौली विधानसभा क्षेत्र में फिलहाल 41 स्थानो को चिन्हित कर वहां हाईमास्ट लाइटें लगवाया जायेगा। इसमें बल्दीराय ब्लॉक के 12, धनपतगंज ब्लॉक के 8, कुड़वार ब्लॉक के 13 व दूबेपुर ब्लॉक के 8 इलाके लिये गये हैं। उन्होंने ये भी बताया कि जिन 41 स्थानो पर लाइटें लगाई जानी हैं उनमें 8 मस्जिद-मजार व कब्रिस्तान, 6 मंदिर व धाम शामिल हैं।
इसके अलावा पंचायत भवन, क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, प्रमुख बाजारों पर भी हाईमास्ट लगाये जायेंगे। विधायक ने बताया कि निधि से लगने वाले इस हाईमास्ट पोल की लंबाई 9 मीटर की होगी। जिसमें 200 वॉट के 8 बल्ब होंगे।