यूपी के सुल्तानपुर में दुकान पर जांच करने पहुंचे फूड इंस्पेक्टर को एक व्यापारी ने फर्जी फूड इंस्पेक्टर के शक में पीट डाला। व्यापारी पर सरकारी कागजात भी फाड़ डालने का आरोप है। हालांकि पुलिस ने फूड इंस्पेक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कुड़वार थाना क्षेत्र का मामला
जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की तरफ से संजय कुमार को सदर तहसील क्षेत्र में तैनात किया गया है। वह कुड़वार विकासखंड अंतर्गत स्थित स्थानीय कुड़वार बाजार में हिंद किराना स्टोर पर गए। जांच करने से भयभीत व्यापारी ने लाठी से उन पर हमला कर दिया। पीठ पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाई। फूड इंस्पेक्टर के साथ मौजूद वाहन चालक और हमराही मृदुल कुमार सेनेटरी सुपरवाइजर भी भाग खड़े हुए। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में फूड विभाग की तरफ से कुड़वार पुलिस को सूचना दी गई। कुड़वार थाना अध्यक्ष ने मौके से मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जौनपुर के सुजानगंज थाने के घोरीपुर निवासी फूड इंस्पेक्टर संजय कुमार ने घटना की जानकारी जिला स्तरीय अफसरों को भी दे दी है। आरोपी की पहचान नाज गंजेहडी के रुप में की गई है।
फूड इंस्पेक्टर का बयान
फूड इंस्पेक्टर जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग सुल्तानपुर संजय कुमार ने बताया कि फूड आइटम की जांच करने हम दुकान पर गए थे। इसी बीच लाठी से उसने मुझ पर हमला कर दिया पीठ पर लाठियों से वार किया है। तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
थानाध्यक्ष कुड़वार ने बताया कि फर्जी फूड इंस्पेक्टर के संदेह पर आरोपी ने हमला कर दिया था। थाने पर आने पर जब उसे सत्यता की जानकारी हुई तो वह हैरान रह गया। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।