कांटे/ संत कबीर नगर- विकासखंड सेमरियावां क्षेत्र के ग्राम पंचायत काठ ढेश (कांटे) में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम जिले के मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश में काठ ढेश (कांटे) के पंचायत भवन पे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम नरायन चौधरी के अगुवाई में हुआ। जिसमें चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम पंचायत में कोटेदार कोटे की दुकान से अंगूठा लगाकर 15 से 20 दिन तक राशन नहीं मिलती कोटेदार कहता है आज जाइए कल आइए करके 15 दिन लगा देता है हर बार ग्रामीण पहुच नही पाते जिससे महीना बिट जाता है तो ग्रामीण राशन नही पाते। साथ में ग्रामीणों ने यही कहा की ग्राम सभा के लेखपाल कभी गांव में आते नहीं उनको पंचायत भवन पर आकर ग्रामीणों की समस्या को लेकर निस्तारण करना चाहिए। जिसको जिले के मुख्य विकास अधिकारी सुदर्शन गुप्ता व विकास खंड अधिकारी विनोद मणि पांडेय एडीओ पंचायत मैनुद्दीन सिद्धकी ने समस्याएं सुनी और समस्याओं का निस्तारण करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी सुदर्शन गुप्ता ने सभी को आश्वासन देते हुए कहा की पूरे ग्राम सभा में जिस किसी की जो भी समस्या है जैसे कोटे की दुकान से राशन मिलने की बात और लेखपाल को पंचायत भवन में आकर ग्रामीणों की समस्या सुनने की बात को लेकर जल्द से जल्द सभी ग्रामीणों की समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाएगा और सरकार द्वारा जो भी योजना चलाई गई है उस योजना का लाभ आप सभी तक पहुंचाया जाएगा जिससे हर योजना का लाभ आप सभी लोग उठा सके। प्रधान प्रतिनिधि रामनरायन चौधरी ने कहा की हर किसी की समस्या के लिए आप सभी ने लोगो ने मुझे प्रधान प्रतिनिधि बनाया है आप सभी की हर समस्या के लिए मैं आपके साथ खड़ा हूँ की जरूरत पड़ने पे मुझसे संपर्क करे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संजू देवी वी डि ओ संतराम चौधरी, ग्राम पंचायत सचिव कुणाल सिंह, पंचायत सहायक रिशु चौधरी, ए एन एम किरण परी, विजय चौधरी, वीरेंद्र शाही, विंध्याचल पाठक, अमृत लाल यादव, गिरीश चंद्र शर्मा, मंगरु प्रसाद, महातम प्रसाद, राम वृक्ष, रघु प्रसाद, संगीता देवी, सुमन देवी, मेवाती देवी, आदि लोग मौजूद रहे।