संतकबीरनगर।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आज स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के अवसर पर बनियाबारी में युवाओं का भव्य सम्मेलन होगा। जिसकी तैयारी को अंतिम रूप देने में जिला प्रचारक राजीव नयन संयोजक डॉक्टर चित्रसेन के अलावा अन्य स्वयंसेवक लगे हुए हैं। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरे जनपद के कोने-कोने से युवाओं का आवाहन किया गया है। इस कार्यक्रम को “तरुणोंदय” नाम दिया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार रहे राज्य सूचना आयुक्त डॉ सुभाष चंद्र होंगे। उनके कार्यक्रम से संबंधित प्रोटोकॉल डीएम व पुलिस अधीक्षक के पास आ चुका है।
जिला प्रचारक राजीव नयन ने कहा कि स्वामी जी ने नौजवानों के लिए बहुत कुछ संदेश दिया है। नौजवानों को स्वामी विवेकानंद जी से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज नौजवान दिग्भ्रमित है। उन्होंने कहा कि करोड़ो युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद ने पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति, सभ्यता, मातृशक्ति का बोध कराया। उन्होंने कहा कि ऐसे सदी के महानायक के बारे में युवाओं को जानने की आवश्यकता है ताकिअखंड भारत के निर्माण का सपना साकार हो सके। कार्यक्रम के लिए धनघटा, खलीलाबाद, मेंहदावल, पौली, हैंसर, बखीरा सहित पूरे जनपद के स्वयंसेवक टोली बनाकर लोगों को आमंत्रित करने में जुटे हुए हैं।