संतकबीरनगर-मगहर महोत्सव की तैयारियों के संबंध में डीएम.ने की बैठक
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 07 से 09 फरवरी 2023 तक मगहर महोत्सव आयोजन से सम्बंधित बैठक में कार्यक्रमों के सफल संचालन के संबंध में की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अंतिम रूप दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने मगहर महोत्सव के सफल, सुव्यवस्थित एवं आकर्षक संचालन के संबंध में गठित सभी समितियों के सदस्यों को निर्धारित दायित्यों एवं जिम्मेदारियों के अनुसार पूरी लगन एवं तन्मयता के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए आवश्यक मार्ग दर्शन एवं सुझाव भी दिये। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से सम्बंधित जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन के निर्देश देते हुए मगहर महोत्सव की मर्यादा और गरिमा के अनुकूल ही कार्यक्रमों के भव्य संचालन के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि संत कबीर दास की पवित्र धरती पर आयोजित होने वाले मगहर महोत्सव के माध्यम से जनसामान्य में स्वच्छ एवं स्वस्थ्य संदेश जाना चाहिए, जिससे महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले हर आम आदमी को कबीर दास विचारों से प्रेरणा मिल सकें। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने मगहर महोत्सव के सुरक्षित एवं सुचारू संचालन में चाक-चैबन्द, पुलिस व्यवस्था एवं सुरक्षा का आश्वासन दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने सभी समितियों के सदस्यों से आपसी समन्वय एवं सहयोगात्मक भावना से शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मगहर महोत्सव के सफल संचालन की अपील किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह, उप जिलाधिकारी धनघटा डा0 रवीन्द्र कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षण मनमोहन शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 संजय यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, पर्यटन अधिकारी, ई0डी0एम0 राकेश कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।