संतकबीरनगर। जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ “सड़क सुरक्षा माह-2023” के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में आमजनमानस में यातायात जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला बनाई गयी। उक्त श्रृंखला के माध्यम से सड़क सुरक्षा को अपनाने के लिए आम जनता को जागरूक किया गया। यातायात पुलिस द्वारा सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने के क्रम में लोगों को लगातार अभियान चलाकर यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करते हुए दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ लोगों से अपील किया जा रहा है कि वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करे।