संतकबीरनगर-विधायक “अनिल” ने एएनएम.सेंटर का किया शिलान्यास
मेंहदावल संतकबीरनगर। बेलहर विकास खण्ड ग्राम पंचायत बभनी में रविवार को विधायक अनिल त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत बभनी में एएनएम सेन्टर का शिलान्यास किया गया और पंचायत भवन का लोकपर्ण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल त्रिपाठी ने बताया कि एएनएम सेन्टर के बन जाने से गर्भावती एवं धात्री माताओं को सुविधा प्रदान होगी, एएनएम सेंटर बन जाने से बहू बेटियों को जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा सारी सुविधाएं मिलती रहेगी। विधायक ने जमकर सरकार का बखान किया कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास किसी का भेदभाव नहीं की यह सरकार गरीबों की है सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया प्रधानमंत्री आवास, पीएम सम्मान निधि, उज्जवला गैस कनेक्शन, गरीबों को मुफ्त राशन, शौचालय, शौभाग्य योजना के तहत गरीबों को मुक्त बिजली कनेक्शन, सड़क, बघौली बंजरिया होते हुए दुधारा तक 14 किलोमीटर सड़क का टेंडर शासन से हो चुका है जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा आदि इस दौरान ब्लॉक प्रमुख भूपेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी सुशील कुमार सिंह, ग्राम प्रधान राधेश्याम मौर्य, प्रधान संघ अध्यक्ष विश्वनाथ मौर्य, रणविजय सिंह, कृष्ण चन्द्र मिश्रा, सूर्यभान सिंह, राम अनुज मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।