संतकबीरनगर। वित्तीय साक्षरता सप्ताह (फरवरी 13-17, 2023) के अन्तर्गत सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक के वित्तीय साक्षरता सलाहकार, द्वारा आरसेटी, सन्त कबीरनगर में, सही वित्तीय बर्ताव-करे आपका बचाव थीम के साथ वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक मार्कण्डेय चतुर्वेदी के साथ-साथ अग्रणी जिला प्रबंधक दिवाकर पाण्डेय, आरसेटी निदेशक विशाल सिंह, वित्तीय साक्षरता सलाहकार प्रेम प्रकाश पाण्डेय द्वारा भी सहभागिता की गयी। इस कार्य क्रम में स्व-सहायता समूह की महिलाऐं, बी सी सखी तथा कृषि कार्य से संबद्ध लगभग 50 सदस्यों ने सहभागिता किया। कार्यक्रम में सक्रिय बचत, बजट निर्माण, निवेश, जिम्मेदारी पूर्ण उधार, सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण कार्यक्रमों, सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों, किसान क्रेडिट कार्ड तथा स्वयं सहायता समूह के लिए क्रेडिट लिंकेज, खातों में नामांकन, डिजिटल वित्तीय सेवाओं का विवेकपूर्ण उपयोग तथा शिकायत निवारण प्रणाली आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में सहभागियों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया।