संतकबीरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार द्वारा कराये गए पब्लिक अप्रूवल रेटिंग/सर्वेक्षण के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में पुलिस की कार्य प्रणाली (ट्विटर, डॉयरेक्ट पोल, यू0पी0-112, आईजीआरएस0 एवं जनपद के समस्त थानों पर पंजीकृत अभियोगों (प्रथम सूचना रिपोर्ट/एनसीआर ) व पास्पोर्ट व कैरेक्टर वेरीफिकेशन के सम्बन्ध में पूर्व में कराये वोटिंग में जनपद को डायरेक्ट पोल पर 739, ट्वीटर पोल पर 343, यूपी 112 के पोल पर 535, वादियों द्वारा पंजीकृत कराए गए एफ0आई0आर0/ एन0सी0आर0 पर 165, आई0जी0आर0एस0 में 90 व पासपोर्ट एण्ड कैरेक्टर वेरीफिकेशन में 432 व्यक्तियों सहित कुल 2304 व्यक्तियों द्वारा अपना अपना फीडबैक दिया गया। पुलिस के कार्यों का डायरेक्ट पोल पर कुल फीडबैक का 93.8 प्रतिशत, ट्वीटर पोल पर कुल फीड बैक का 83.0 प्रतिशत, एफ0आई0आर/एन0सी0आर0 में कुल फीडबैक का 94.0 प्रतिशत, यूपी 112 के कुल फीड बैक का 82.9 प्रतिशत, आई0जी0आर0एस0 में फीडबैक का 47.8 प्रतिशत व पास्पोर्ट एण्ड कैरेक्टर वेरीफिकेशन में कुल 92.0 प्रतिशत लोगो ने अतिउत्तम वर्ग में अपना वोट दिया। माह जनवरी 2023 की रैंकिंग में बस्ती परिक्षेत्र में 82.35 प्रतिशत के साथ जनपद मे प्रथम स्थान मिला है। आम लोगों के द्वारा जनपद पुलिस की कार्यशैली के संबंध में प्रत्येक माह 01 तारीख से 07 तारीख तक पब्लिक अप्रूवल रेटिंग के अन्तर्गत डायरेक्ट पोल, ट्वीटर पोल आदि के माध्यम से अपना फीडबैक दे सकते है।