संतकबीरनगर-सांसद प्रतिनिधि की अध्यक्षता में किसान गोष्ठी का आयोजन
संतकबीरनगर। नवीन मण्डी स्थल खलीलाबाद मे भारत सरकार द्वारा संचालित ‘‘राष्ट्रीय कृषि बाजार’’ योजना के अन्तर्गत मंगलवार को सांसद प्रतिनिधि आनंद तिवारी की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में किसानो को ई-नाम योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। किसानो को यह भी बताया गया कि वे अपने घर से ही ई-नाम पोर्टल पर नीलामी हेतु अपने उत्पाद को अपलोड कर सकते है। ‘‘राष्ट्रीय कृषि बाजार’’ योजना के अन्तर्गत माह में अधिकतम भागीदारी करने वाले 3 कृषको बालेन्द्रधर राय ग्राम बाहिलपार, रामदरस ग्राम अतरौरा, श्याम बिहारी ग्राम-महास्थान को एवं 3 व्यापारियों को ई-नाम मे0 जय माॅ ज्वाला एण्ड कम्पनी प्रो0 अयोध्या प्रसाद, मे0 शिव शक्ति ट्रेडिंग कम्पनी प्रो0 संतोष कुमार, लवकुश एण्ड ब्रदर्श प्रो0 लवकुश कुमार को प्रमाण पत्र व टी-शर्ट/शाल देकर सम्मानित किया गया। भारत सरकार द्वारा ई-नाम योजना के अन्तर्गत देश की 1260 मंडियों को जोड़ा गया है। यहां किसान ई-नाम पोर्टल पर निःशुल्क पंजीकरण कराकर अपना उपज देश के किसी भी व्यापारी को आनलाईन बिक्रय कर सकता है। ई-नाम योजना के अन्तर्गत किसानो को उनकी उपज का मूल्य ई-पेमेन्ट के द्वारा अपनी उपज का मूल्य स्वंय निर्धारित करके ई-नीलामी द्वारा अपनी उपज का अधिकतम मूल्य उनके खाते में भुगतान किया जाता है। गोष्ठी में मण्डी कर्मचारी सचिव सेवाराम वर्मा, शिव निवास, सुभाष चन्द्र पाण्डेय, ओम प्रकाश आर्य, शिवराम मिश्रा, मिथलेश कुमार, अच्छेलाल, संजय कुमार, लवकुश, अयोध्या, संतोष कुमार, जनार्दन, अनिल कुमार, रामप्रीत, अभिषेक कुमार, जितेन्द्र, पंकज कुमार, चुन्नी लाल, अतुल, अशोक कुमार, मिठाईलाल, विनय कुमार पाण्डेय, संदीप कुमार, अंगद कुमार, सीताराम प्रजापति, सूर्यप्रकाश चैधरी व अन्य किसानों व व्यापारी मौजूद रहें।