संतकबीरनगर-हीरालाल पीजी.कालेज के शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर काली पट्टी बांध कर जताया विरोध
संतकबीरनगर। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ के आवाहन पर फेडरेशन आफ यूपी यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन (फुपुक्टा) एवं सिद्धार्थ विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ (सुआक्टा) के निर्देशानुसार इकाई शिक्षक संघ हीरालाल रामनिवास पीजी कॉलेज खलीलाबाद में मंगलवार को सम्मानित शिक्षकों ने पुरानी पेंशन योजना, नई शिक्षा नीति 2020 की कमियों को दूर करना, शिक्षा के बजट को बढ़ाए जाए, शिक्षकों के प्रमोशन में पीएचडी की अनिवार्यता समाप्त किए जाए, पीएचडी डिग्री धारी शिक्षकों को पांच इंक्रीमेंट दिए जाए, रिटायरमेंट की उम्र 65 किए जाने इत्यादि मांगों के संदर्भ में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में सुआक्टा उपाध्यक्ष डॉ अरविंद मौर्या, इकाई अध्यक्ष प्रो विजय कृष्ण ओझा, एआईफुक्टो के पूर्व जोनल सेक्रेटरी प्रो राजेश मिश्र, सुआक्टा पूर्व महामंत्री विनय कुमार सिंह, प्रो दिनेश गुप्त, डॉ विद्याभूषण, डा अमर सिंह गौतम, डॉ अमित भारती, डॉ दीप्ति सिंह, डॉ संध्या राय, डॉ पुरुषोत्तम पांडेय, डॉ मनोज वर्मा, डॉ विजय बहादुर, डॉ अभय गुप्ता, डॉ विजय मिश्र, डॉ मनोज मिश्र उपस्थित रहे।