संतकबीरनगर-क्षेत्र पंचायत सेमरियावां की बैठक हुई संपन्न,5 करोड़ की कार्ययोजना पर हुआ विचार
सेमरियावां,संतकबीरनगर। मंगलवार को सभी अटकलों पर विराम लग गया लगभग 20 महीने बाद ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक ब्लॉक प्रमुख मजहरुन्निशा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में खंड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी ने क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 5 करोड़ की परियोजनाओं का प्रस्ताव सदन में रखा। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान मौजूद रहे। लगभग 12 बजें शुरू हुई सदन की कारवाई में 239 सदस्यों के सापेक्ष 24 क्षेत्र पंचायत सदस्य 5 ग्राम प्रधान व दो जिला पंचायत सदस्य की मौजूदगी में बैठक की प्रकिया शुरु हुई। बैठक में 121 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सापेक्ष 24, 113 ग्राम प्रधान के सापेक्ष 5 व 5 जिला पंचायत सदस्यों के सापेक्ष 2 जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे। 1.30 बजें सम्पन्न हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक के बाद सचिव खंड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी ने बताया कि सदन में विभिन्न मदो के लिए लगभग 5 करोड़ की परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा गया हैं। उन्होंने बताया कि सदन की कार्यवाही में जो क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित नहीं थे उनसे 25 फरवरी तक कार्ययोजना मांगी गयी हैं। कार्ययोजना मिलने के बाद नियोजन समिति की बैठक आयोजित होगी उसके बाद कार्ययोजना जिला पंचायत को सौपी जायेगी। इस मौके पर एडीओ पंचायत मैनुद्दीन सिद्दीकी, जिला पंचायत सदस्य गौहर अली खां, जिला पंचायत सदस्य कायनात फातिमा, साजिद खान, सूर्य मणि, बदरे आलम, सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 5 थानों की पुलिस के साथ एसडीएम, सीओ, एएसपी रहे मौजूद सेमरियावां क्षेत्र पंचायत की बैठक को सकुशल संपन्न कराने के लिए जहाँ सीओ सदर अंशुमान मिश्रा, एएसपी संतोष कुमार सिंह, एसडीएम सदर रमेश चन्द्र सहित दुधारा, धर्मसिंहवा, बेलहर, महुली व बखिरा थाने की पुलिस फोर्स तैनात रही तो वहीं ड्रोन कैमरे के साथ कैम्पस में व्यवस्थाओं की निगरानी होती रही। क्षेत्र पंचायत की बैठक से मीडिया कर्मियों को रखा गया दूर लगभग डेढ़ घंटे तक चली सदन की कार्रवाई में प्रशासन द्वारा मीडिया कर्मियों को प्रवेश नहीं दिया गया। ड्रोन कैमरे की निगरानी में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक सेमरियावां ब्लॉक कैम्पस पूरी तरह छावनी में तब्दील रहा बैठक ड्रोन कैमरे की निगरानी में सम्पन्न हुई।