संतकबीरनगर जिले के ऐतिहासिक शिव मंदिर तामेश्वरनाथ मंदिर मे महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले मे आने वाले श्रधालुओं/शिव भक्तों की सेवा मे पिछले दस वर्षो से जुटे पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व बनियाबारी गांव के निवासी रोहित पांडेय द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन इस बार भी किया गया जो मेले के समाप्ति तक जारी रहेगा। शिव भक्तों की सेवा को अपने जीवन की गाइड लाइन मानने वाले पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रोहित पांडेय स्वयं भी देवाधिदेव महादेव के परम भक्त है जिनके द्वारा ये आयोजन पिछले दस वर्षो से लगातार होता चला आ रहा है। नर सेवा को ही नारायण सेवा मानने वाले रोहित पांडेय के दिशा निर्देशन मे उनके समर्थकों ने इस साल तामेश्वरनाथ धाम मे विशाल भंडारे का आयोजन किया। हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान हुए भंडारे स्थल पर हजारों शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। महाशिवरात्रि के अवसर पर भंडारे का आयोजन करने वाले पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रोहित पांडेय ने सभी शिव भक्तों को दिये अपने बधाई संदेश के साथ कहा कि तामेश्वरनाथ धाम मे आये सभी शिव भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन साल दर साल यूँही चलता रहेगा। शिव भक्तों की सेवा मे कभी कोई कमी नही आने पाएगी इसलिए सभी शिवभक्त भंडारे में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करें हमे कृतार्थ करें। इस दौरान जाहिद अली, अर्जुन यादव, बृजेश चौधरी, नवीन मिश्रा, शुभम यादव, शिवम् पांडेय, अरूण पाल, विनोद पांडेय, विवेक यादव, गप्पू यादव समेत तमाम शिव भक्त सेवक उपस्थित रहे।