भारी लव लश्कर के साथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे डा जय प्रकाश शर्मा
आयोजक मंडली ने मुख्य अतिथि डा जय प्रकाश शर्मा व ब्लाक प्रमुख राम मिलन यादव का किया ऐतिहासिक स्वागत
बाबा कुबेरनाथ शिव मंदिर परिसर में हुआ जागरण, झूमें श्रोता
पौली/सन्तकबीरनगर। विकास खंड पौली अंतर्गत ग्राम पंचायत महादेवापुर मे विगत कई वर्षों से बाबा कुबेरनाथ शिव शक्ति धाम मेला व भव्य शिव जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया किया जाता है। इसी क्रम में शनिवार को जागरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी व उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष डा.जय प्रकाश शर्मा व विशिष्ट अतिथि पौली ब्लाक प्रमुख प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष राम मिलन यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया। इस दौरान आयोजक मंडलों द्वारा समाजसेवी जयप्रकाश शर्मा व राम मिलन यादव को अंग वस्त्र भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। जिसमें दूरदराज से आए कलाकारों ने अपनी सुर लहरियों पर सबको थिरकने को मजबूर कर दिया तो वहीं पर कार्यक्रम में निकाली गई झांकी ने लोगों के मन में ईश्वर के वास्तविक चित्र उकेर कर रख दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार से आये भोजपुरी गायक गोलू दबंग से हुआ। उन्होंने सबसे पहले विघ्नहर्ता भगवान गणेश का वंदन करते हुए शुभारंभ किया गणपति राखो मेरी लाज…… को अपने सुरों में पिरोया तो श्रोताओं के सामने साक्षात विघ्न विनायक की छटा उभर आई। वही गोरखपुर से आई भोजपुरी गायिका आशि मिश्रा की,तो उन्होंने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और शिव जी को जल चढ़ाने के बारे में बताते हुए कहा कि देवघर जईबा जलवा चढ़ावे दुखवा दूर हुई, किरपा जरूर होई। उन्होंने अपने गीत के माध्यम से बताया कि भूत भावन भगवान शंकर के ऊपर जलाभिषेक करने से उनकी कृपा होती है और सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। वही लखनऊ से कृष्णा छलिया ग्रुप के कलाकारों ने गणेश जी,शिवभगवान,राधाकृष्ण,माता काली की झाकी की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा.जय प्रकाश शर्मा व ब्लाक प्रमुख राम मिलन यादव ने आयोजक मण्डलीय के प्रति अभार जताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से ग्रामीणो में भगती के प्रति उत्साह बढ़ता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम से हम सब कुछ सीख लेने की आवश्यकता है। मां के सभी स्वरूप को हम समझे और सत्य मे मार्ग पर चले। इस मौके पर चन्दू यादव,सुनिल सिंह,सुबाष अग्रहरी,ग्रीस चंद्र नायक, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल यादव बादल,उदयराज,कपिलदेव कनौजिया,रामबृक्ष कनौजिया,बाबाभुलोटन दास,जुबेर अहमद, मनोज यादव,हनुमान यादव,अनिल जयसवाल कमलेश तिवारी,वीरेंद्र यादव,शेषनाथ नायक नर्सिंग नर्सिंग अशोक प्रजापति,वैभव पाण्डेय,शीतल जी, शुभम मिश्रा,अभिषेक यादव,रवि जी एव सेवक मंडल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।