संतकबीरनगर -अपने बच्चों को सही शिक्षा देना हर अभिभावक का सपना होता है। सभी पेरेंट्स यही चाहते हैं कि वह अपने बच्चे को तमाम आधुनिक सुविधाओं से संपन्न स्कूल में शिक्षा दिलवाये। अभिभावकों की इसी इच्छा और मंशा पर खरा उतरने वाले देश के जाने माने बहु प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल ने अपनी एक नई शाखा की शुरुवात खलीलाबाद के जेल रोड के निकट की है।
पहले सत्र मे क्लास प्ले वे से लेकर क्लास 6th की कक्षाएं संचालित की जाएंगी जबकि अगले सत्र मे 12 वीं तक की पढ़ाई होगी।जयपुरिया स्कूल के खलीलाबाद मे लॉन्चिंग के बाद अभिभावकों मे खुशी की लहर देखने को मिल रही है।
चुंकि प्रथम शैक्षणिक सत्र मे मात्र 300 बच्चों का ही दाखिला इस स्कूल मे होना है इसलिए एडमिशन काउंटर पर अभिभावकों की भीड़ भी देखने को मिल रही है। आंकड़ों के मुताबिक सभी सीटें लगभग 1 सप्ताह मे भर जाएंगी, ऐसे मे अगर आप भी अपने बच्चोँ का दाखिला जयपुरिया स्कूल मे कराने की इच्छा रखतें है तो देर न करें अन्यथा एक अच्छा अवसर हाथ से निकल जायेगा। क्योंकि जयपुरिया स्कूल मे दाखिला के लिए हर कोई बेताब रहता है जिसके पीछे की बजह स्कूल की बेहतरीन शिक्षा और अनुशासन है।