संतकबीरनगर-प्रत्येक शुक्रवार को बीडीओ.एवं सचिव ग्राम पंचायतों में चौपाल के माध्यम से सुनें जनसमस्याएं
मेंहदावल। विकास खंड के बीडीओ व ग्राम पंचायत सचिव सप्ताह में शुक्रवार के दिन ग्राम पंचायत में चैपाल लगाकर जनता की समस्या को सुने और तुरंत निस्तारण करे जिससे फरियादियों को यहाँ तक आने के लिए परेशान न होना पड़े यह बातें सोमवार को समाधान दिवस में जनता की समस्या सुनते हुए जिले के डीएम ने कहा। वही एसपी ने न्यायोचित कार्यवाही करने के बात सभी थानाध्यक्ष से कही। सोमवार को मेंहदावल तहसील में समाधान दिवस पर जिलाधिकारी प्रेम प्रकाश रंजन व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता जनता की समस्या को सुन रहे थे। समाधान दिवस में कुल 30 मामले आए जिसमें मात्र 2 का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। एसपी ने पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना-पत्रों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। जिन प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है, उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बन्धित अधिकारी को प्रेषित करें। जिससे समय से उचित निपटारा कराया जा सके। इस दौरान एसओ मेंहदावल रविन्द्र कुमार सिंह , एसओ बेलहर अमित कुशवाहा, ईओ मेंहदावल, एसडीएम मेंहदावल योगेश्वर सिंह, तहसीलदार निशा श्रीवास्तव समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।