संतकबीरनगर-बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु डीएम.के निर्देश पर सभी उपजिलाधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
संतकबीरनगर। सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के पत्रांकः मा0शि0प0/ सी-2023/1094 दिनांक 17, फरवरी, 2023 के द्वारा हाईस्कूल एवं इण्टमीडिएट की वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा में परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित साधन प्रयोग (नकल) की प्रवृत्ति/सम्भावनाओं पर अंकुश लगाने, परीक्षाओं की सुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता, विश्वसनीयता तथा विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों पर 24 घण्टे निगरानी करने के निर्देश प्रदान किये गये है तथा विद्यालयों के स्ट्रांग रूम में लगे सी0सी0टी0वी0 एवं डी0वी0आर0 24 घण्टे आनलाईन रहेगें के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर समस्त तहसील के उप जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया गत 19, फरवरी, 2023 को जिला विद्यालय निरीक्षक ने रात्रि में 13 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिसमें फूलमती देवी इ0का0 काली जगदीशपुर, राष्ट्रीय इ0का0 पारस नगर बेलहर, गीता देवी राम बहाल उ0मा0वि0 बरगदवा खुर्द, कालिका प्रसाद साधुशरन पाण्डेय इ0का0 हरिहरपुर, अजीजुल्लाह उ0मा0वि0 साडा, राम नरेश बुद्धिसागर इ0का0 उदहा, द्वाबा विकास इ0का0 शनिचरा बाजार, हाजी शाकिर अली इ0का0 राजेडीहा, विन्देश्वरी इ0का0 पिडारी कला, ए0पी0एन0 इ0का0 डुमरी, कृषक औद्योगिक पाल इ0का0 हरिहरपुर, आर0पी0 यादव इ0का0 महुली एवं सोहरा इ0का0 पूरेलाल खां महुली निरीक्षण में स्ट्रांग रूम की स्थिति सही पायी गयी तथा स्ट्रांग रूम की चाबी स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास थी। निरीक्षण नियमानुसार सही पाया गया।