संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय खलीलाबाद स्थित बहु प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी मे परसों यानी 25 फरवरी 2023 को प्रवेश परीक्षा का आयोजन होना तय है। क्लास प्ले वे से लेकर क्लास नाइंथ तक मे प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है, प्रवेश परीक्षा सुबह के 09 बजे से शुरु हो जायेगी। नये सत्र 2023 – 24 के लिए होने जा रही पहली प्रवेश परीक्षा का परिणाम जहाँ एक दिन बाद यानी 26 फ़रवरी को घोषित किया जायेगा वहीं दूसरे बैच की प्रवेश परीक्षा 22 मार्च को कराई जायेगी। प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले सभी छात्र छात्राओं को नए सत्र में एडमिशन दिया जाएगा। आपको बता दें कि एकेडमी में नए सत्र में प्रवेश को लेकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया लगातार जारी है। नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राएं एकेडमी में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करा कर आगामी 22 मार्च को होने वाले दूसरे प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
एकेडमी में परीक्षा कार्य भी जारी है जिस का रिजल्ट 24 मार्च को घोषित किया जाएगा, वहीं नए सत्र की कक्षाएं अप्रैल के प्रथम सप्ताह में शुरू की जाएंगी। पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एकेडमी के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि एकेडमी में नए सत्र में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कार्य जारी है, प्रथम प्रवेश परीक्षा 25 फरवरी को विद्यालय में कराई जाएगी। उन्होंने रजिस्ट्रेशन कराए हुए सभी छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वह सुबह 9:00 बजे समय से पहुंचकर प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो परीक्षा दे। इस परीक्षा का परिणाम 26 फरवरी को घोषित किया जाएगा। वही एकेडमी में रजिस्ट्रेशन करा रहे अन्य छात्र-छात्राओं की दूसरी प्रवेश परीक्षा 22 मार्च को कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अप्रैल के प्रथम सप्ताह में नए सत्र की कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी। उन्होंने ये भी जानकारी दी कि जल्द ही 10 वीं पास करने वाले छात्र छात्रावों को फ्री टेबलेट दिया जायेगा। वहीं एकेडमी के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि सूर्या संस्थान छात्र छात्राओं को बेहतरी के लिए सतत प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को सही शिक्षा देना हर अभिभावक का सपना होता है। ऐसे मे बेहतर और संस्कार युक्त शिक्षा देकर हमारा संस्थान लगातार 10 वर्षो से अभिभावकों के भरोसे पर खरा उतरा है और आगे भी उतरता रहेगा। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे सभी छात्र छात्राओं को डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।