संतकबीरनगर-बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे नवागत डीएम.संदीप कुमार,परीक्षा की सुचिता और पारदर्शिता रखने का दिया सख्त निर्देश
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी संदीप कुमार ने जनपद में चल रही हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा को सफल, शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल ढंग से नकलविहीन एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा केंद्र मौलाना आजाद इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद, हीरा लाल इंटर कॉलेज खलीलाबाद, सरदार पटेल इंटर कॉलेज भदाह खलीलाबाद सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान छात्र/छात्राओं को तनावमुक्त होकर अपनी पूर्व की तैयारी के अनुसार परीक्षा देने के लिए प्रेरित भी किया। जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा केन्द्र भ्रमण कर स्टैटिक तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट की उपस्थित का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी संदीप कुमार ने परीक्षा की सुचिता एवं पारदर्शिता बनाये रखने के दृष्टिगत स्कूल के प्रबन्धकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरा कक्षों तथा प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं के डबल लॉक को देखा, उन्होंने संबंधित प्रधानाचार्यो को निर्देश दिए कि परीक्षा को सुचितापूर्ण एवं नकलविहीन संपन्न कराना है। इसको देखते हुए सीसीटीवी कैमरे पूर्णतया संचालित रहें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान ओ0एस0डी0 बलदाऊ शर्मा, प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह सहित सम्बंधित केन्द्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।