संतकबीरनगर। डीएम संदीप कुमार व एसपी सत्यजीत गुप्ता ने शनिवार को जनपद के धनधटा तहसील में पहुॅचकर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्या सुनी। इस दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की शिकायतों का निस्तारण पारदर्शिता के साथ करें। इसी क्रम में खलीलाबाद में मुख्य विकास अधिकारी व सीओ अंशुमान मिश्र ने समस्या सुनी तथा मेंहदावल तहसील में एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव व एएसपी संतोष कुमार सिंह ने फरियादियों की जनसमस्याये सुनी। धनघटा तहसील में कुल 26 मामले आये 2 का निस्तारण, खलीलाबाद तहसील में 92 मामले आये 3 का निस्तारण तथा मेंहदावल तहसील में 36 मामले आये 8 का मौके पर निस्तारण किया गया। एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने मेंहदावल में पीस कमेटी की मीटिंग में सख्त निर्देश दिया कि होली में हुड़दंग करने वालो पर कड़ी कार्यवाही होगी। त्योहारो को सौहार्द पूर्वक मनाये। इसी क्रम में डीएम संदीप कुमार व एसपी सत्यजीत गुप्ता ने आगामी पर्व होली व शबेबारात के दृष्टिगत जनपद के तहसील धनघटा परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति/ग्राम प्रधान व अन्य काफी संख्या में लोगों ने पीस कमेटी की मीटिंग में भाग लिया। शांति समिति की बैठक करते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय लोगों से शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ पर्व मनाने तथा त्योहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने की अपील किया। अधिकारीद्वय ने त्यौहारों के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश भी दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी धनघटा डॉ0 रवींद्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा दीपांशी राठौर, प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जयवर्धन सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना महुली संतोष कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।