संतकबीरनगर। जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के नेतृत्व में चल रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत उप जिलाधिकारी खलीलाबाद रमेश चन्द्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी अंशुमान मिश्र एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 खलीलाबाद की संयुक्त टीम द्वारा देशी/विदेशी/बीयर दुकान खलीलाबाद बाईपास, देशी/विदेशी/बीयर दुकान गौरापार तथा माडलशॉप के संचित स्टाक का सघन निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण में बार कोड एव क्यू०आर०कोड का मिलान किया गया तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 खलीलाबाद एवं प्रवर्तन-1, बस्ती प्रभार, बस्ती की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम राउत तथा ग्राम बरईपार में दबिश की कार्यवाही की गयी। दबिश के दौरान 02 अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुये 26 लीटर कच्ची शराब तथा 200 कि०ग्रा० महुआ लहन को नष्ट किया गया। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी मेहदावल योगेश्वर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी मेहदावल राजीव यादव, एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 मेहदावल की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम चिरैयाडाड एवं सोनौरा में दबिश की कार्यवाही की गयी। दबिश के दौरान 01 अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुये 30 लीटर कच्ची शराब जब्त किया गया। इनके द्वारा देशी/विदेशी/बीयर दुकान सोनौरा (नन्दौर), मेहदावल की समस्त देशी/विदेशी/बीयर दुकान के संचित स्टाक का सघन निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण में बार कोड एंव क्यू०आर०कोड का मिलान किया गया। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी धनघटा डा0 रवीन्द्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा दिपांशी राठौर तथा आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-3 धनघटा द्वारा संदिग्ध ग्राम/संदिग्ध अड्डो पर दबिश दिया गया एवं होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए किसी भी प्रकार से अवैध शराब की बिक्री न होने पाये सुनिश्चित किया गया