संतकबीरनगर-समाधान दिवस पर एडीएम.एवं एएसपी.के नेतृत्व में पीस कमेटी की हुई बैठक,अराजक तत्वों को सावधान रहने की नसीहत
मेंहदावल। आगामी त्योहारों को देखते हुए मेंहदावल प्रशासन एलर्ट हो गया है।अधिकारियों ने शनिवार को थाना क्षेत्र व जिले के विभिन्न अधिकारियों के साथ पीस कमेटी की बैठक ली। इस दौरान अधिकारियों ने निर्देश दिए कि सभी समुदाय के लोग आपस में भाईचारा बनाकर रखें और किसी के बहकावे में बिल्कुल न आएं। शनिवार को मेंहदावल थाना में होली पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता और एएसपी संतोष कुमार सिंह ,सीओ राजीव यादव की उपस्थिति में सम्पन्न की गई। बैठक को संबोधित करते हुए एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी दिनों में शब-ए-बारात और होली का त्योहार है। मुस्लिम समाज के लोग अपने रीति रिवाज के अनुसार शब-ए-बारात मनाएं। इसके साथ ही हिंदू समाज के लोग भी भाईचारे के प्रतीक होली का त्योहार सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाएं। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि परंपरागत जगहों पर ही होली जलाई जाए। होली जलाने के स्थान पहले से ही चिन्हित हैं, जहां पर हर साल होलिका दहन का कार्यक्रम होता है। इसके अतिरिक्त किसी नए स्थान पर बिल्कुल भी होली न जलाई जाए। होलिका दहन वाले स्थानों की सूचना पहले से ही क्षेत्रिय थाने में दी जाएगी। जिससे पुलिस और प्रशासन को इसकी पूरी जानकारी रहे। अगर कोई व्यक्ति नए स्थान पर कार्यक्रम करता है और इस पर अन्य लोगों की आपत्तियां आई, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर पुलिस की सीधी नजर है। इसलिए सोशल मीडिया पर कोई भी सांप्रदायिक और भड़काऊ पोस्ट को बिल्कुल भी शेयर या पोस्ट न करें। किसी भी पोस्ट को शेयर करने से पहले इसकी सत्यता जरूर जांच लें। अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर कोई भड़काऊ पोस्ट शेयर करता है और इससे शहर का माहौल खराब होता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ अफवाह और भड़काऊ पोस्ट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीओ राजीव यादव एसडीएम योगेश्वर सिंह, एसओ मेंहदावल रविंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल नवतेज सिंह, आलोक मणि, अमित सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।