Hindi News –
bsp sammelan brahmin community लखनऊ। अब तक भाजपा पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाती रही बहुजन समाज पार्टी ने वादा किया है कि राज्य में उसकी सरकार बनेगी तो वह अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरा कराएगी। बसपा ने कहा है कि भाजपा की सरकार तो नींव भी नहीं तैयार करा पाई लेकिन बसपा पूरा मंदिर बनवाएगी। राज्यों के ब्राह्मण मतदाताओं को आकर्षित करते आयोजित हुए पहले ब्राह्मण सम्मेलन में बसपा के मंच से जय श्रीराम के नारे भी लगे।
बसपा ने अपना पहला ब्राह्मण सम्मेलन शुक्रवार को अयोध्या में कराया, जिसमें पार्टी के महासचिव सतीश मिश्रा ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार के दौरान चार सौ ब्राह्मणों की हत्या की गई है। उन्होंने कहा- कभी उन्हें शूट आउट में मारा गया तो कभी उनकी गाड़ी पलटाई गई। अगर वे बसपा के साथ आ जाएं तो उनकी सरकार बन जाएगी। बसपा के इतिहास में पहली बार उसके मंच से जय श्रीराम के नारे लगे।
Read also
bsp sammelan brahmin community
सतीश मिश्र ने कहा कि राम मंदिर का भूमि पूजन अशुभ मुहूर्त में करने के कारण भाजपा के लोग मंदिर की नींव भी पूरी नहीं कर सके। मायावती सरकार आने पर राम मंदिर बहुत जल्दी पूरा किया जाएगा। सम्मेलन में सतीश मिश्र ने आरोप लगाते हुए कहा- मौजूदा सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश में चार सौ ब्राह्मणों की हत्या हुई है। कभी उन्हें शूटआउट में मारा जाता है तो कभी उनकी गाड़ी पलटा दी जाती है। एनकाउंटर भी जाति देखकर हो रहा है।
सतीश मिश्रा ने कहा- इतना बड़ा चिट्ठा है। अगर गिनाने चलेंगे तो एक घंटा लग जाएगा, खाली उनके किस्से बताने में कि कहां-कहां, कैसे-कैसे चार सौ से ज्यादा ब्राह्मण समाज के लोगों को मार गिराया गया है। कहते हैं कि रोको और ठोंको। लेकिन पहले जात पूछ लो। जात पूछ लो और उसके बाद ठोंक दो। ब्राह्मण सम्मेलन से पहले सतीश मिश्रा ने हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में दर्शन किया और उसके बाद सरयू के किनारे आरती की और सरयू में दुग्धाभिषेक किया।
-Hindi News Content By Googled