संतकबीरनगर-डीएम.एवं एसपी.ने रोडवेज बस स्टैंड के भूमि चिन्हीकरण कार्य का किया निरीक्षण
संतकबीरनगर। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी संदीप कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने शनिवार को एसडीएम खलीलाबाद रमेश चन्द्र के साथ जनपद मुख्यालय पर रोडवेज बस स्टैण्ड स्थापित के लिए जमीन चिन्हीकरण का कार्य शुरू किया है। अधिकारियों ने अस्थायी बस स्टैण्ड मेंहदावल बाईपास के निकट सरकारी कार्यालय सरयू नहर खण्ड सिंचाई विभाग जमीन को देखा हालांकि प्रशासन ने अभी जमीन अधिग्रहण के लिए मोहर नही लगाया है अभी और जगह भी जमीन की तलाश की जायेगी। मानक के अनुसार जमीन एवं यात्रियों की सुविधा सहित अन्य बिन्दुओं को रखा गया है। अधिकारियों द्वारा जमीन चिन्हीकरण के बाद परीक्षणोपरान्त शासन को अनुमोदन हेतु पत्र प्रेषित किया जायेगा। ज्ञात हो कि जनपद सृजन होने के बाद एक दशक से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी खलीलाबाद रोडवेज बस स्टैण्ड जिला मुख्यालय पर नही बन सका है। योगी सरकार के पिछले 5 वर्ष कार्यकाल में प्रयास जारी रहा। दूसरे कार्यकाल में खलीलाबाद सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने रोडवेज बस स्टैण्ड स्थापना के लिए परिवहन मंत्री को पत्र देकर अनुरोध किया था कि शीघ्र जमीन चिन्हीकरण कर अधिग्रहण के साथ रोडवेज बस स्टैण्ड की स्थापना की जाय। सरकार के इनके मांग पत्र को अमल में लाते हुए जिला प्रशासन को जमीन चिन्हीकरण के लिए निर्देशित किया है। जिसके क्रम में आज डीएम-एसपी ने जमीन चिन्हीकरण के लिए कार्य शुरू किया।