दसवीं पास बच्चों में एकेडमी प्रबंध तंत्र जल्द ही बांटेगा फ्री टैबलेट
संत कबीर नगर- विगत 10 वर्षों से बेहतर शिक्षा के साथ संस्कारों की एक बड़ी पाठशाला के रूप में उभरे जिला मुख्यालय खलीलाबाद के सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में प्रवेश लेने की चाहत हर बच्चे को होती है। बेहतर पढ़ाई के साथ संस्कार और अन्य एक्टिविज के जरिए बच्चों के स्किल डेवलपमेंट करने वाले इस शिक्षण संस्थान में अपने बच्चों का दाखिला दिलाने की हर अभिभावक की तमन्ना होती है। सीबीएसई बोर्ड के इस शैक्षणिक संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों ने जहां गत वर्ष बोर्ड की परीक्षा में अपना और एकेडमी का मान बढ़ाया वहीं बोर्ड की खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपने प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए प्रदेश स्तर पर संतकबीर नगर के इस एकेडमी का नाम रोशन किया। मौजूदा वक्त में नवीन सत्र 2023-24 के लिए नामांकन प्रक्रिया के प्रथम चरण के लिए जहां प्रवेश परीक्षा हाल ही के दिनों में संपन्न हुई थी वहीं अब दूसरे बैच की प्रवेश परीक्षा की तिथि 22 मार्च को निर्धारित की गई। एडमिशन के लिए नामांकन कराए बच्चों की दिनांक 22 मार्च को लिखित परीक्षा कराई जाएगी। सुबह 9 बजे से परीक्षा का आयोजन होगा। जिसका रिजल्ट 24 मार्च को घोषित होगा। अप्रैल के प्रथम सप्ताह से कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही दसवी पास बच्चों को जल्द ही फ्री टैब प्रदान करने की योजना पर प्रबंधन विचार कर जल्द ही टैब वितरण की तिथि निर्धारित करेगा। एडमिशन हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी भी जारी है, जिन बच्चों ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नही कराया है वो जल्द से जल्द अपना प्रवेश सुनिश्चित कराने के लिए नामांकन करवा सकते हैं।