संतकबीरनगर-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता समिति की हुई बैठक
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में सदस्य सचिव अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण) द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि जल जीवन मिशन फेज-2 के तहत कार्यदायी फर्म मेसर्स मेघा इंजीनियरिंग एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर, लि० हैदराबाद द्वारा 446 राजस्व ग्रामों को सम्मलित कर 171 डी०पी०आर० तैयार कर राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को प्रेषित किया गया है। जिसमें 170 डी०पी०आर० स्वीकृत हो गये है शेष 01 डी०पी०आर० आगामी बैठक में स्वीकृत हेतु ऐजेन्डा में सम्मलित है। 170 स्वीकृत डी०पी०आर० के सापेक्ष कार्यदायी फर्म द्वारा 157 पर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। जल जीवन मिशन फेज-05 के तहत कार्यदायी फर्म मेसर्स जैक्सन एवं विश्वराज जे०वी० द्वारा 833 राजस्व ग्रामों को सम्मलित कर 290 डी०पी०आर० तैयार कर राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को प्रेषित किया गया। जिसमें 289 डी० पी०आर० स्वीकृत हो गये है। शेष 01 डी०पी०आर० संशोधन हेतु वापस कर दिया गया था। उक्त डी०पी०आर० का पुनः परीक्षण कर समिति द्वारा स्वीकृति हेतु राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को संस्तुत किया गया। जिसके उपरान्त जनपद के समस्त राजस्व ग्राम को पाइप पेयजल योजन से अच्छादित करने हेतु डी०पी०आर० तैयार कर प्रेषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, उन्होंने जल जीवन मिशन से संबंधित समस्त अधिकारियों को राजस्व ग्रामों में इसके गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिरुद्ध कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम संजय कुमार जायसवाल, परियोजना निदेशक संजय कुमार नायक, जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित समिति के सदस्य एवं अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।