संत कबीर नगर जिले के मुसरद गांव में आयोजित
संगीतमयी रुद्र महायज्ञ में पहुंचे अपना दल एस व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी ने कथा व्यास का आशीर्वाद ग्रहण करते हुए आयोजक गणों को इस पुनीत धार्मिक आयोजन की बधाई दिया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने रुद्र महायज्ञ आयोजन को लेकर कहा कि भगवान शिव महादानी है। क्षेत्र में जहां रूद्र महायज्ञ होता है भगवान शिव की कृपा बनी रहती है। खासतौर से यज्ञ का धुआं पर्यावरण को भी शुद्ध करता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में ऐसे धार्मिक अनुष्ठान से मानव का संस्कार तथा धर्म के प्रति आस्था बढता है। श्री चौधरी ने कहा कि श्री रूद्र महायज्ञ कराने के पीछे लोक कल्याण, सुख, शांति, समृद्धि की कामना है।
आपको बता दें कि विगत पांच वर्षों से लगातार पचपोखरी बाजार से सटे अमृतेश्वर धाम मुसरद में आयोजित संगीतमयी रुद्र महायज्ञ का आयोजन होता चला आ रहा है। गौरतलब हो कि यज्ञ का आरंभ दिनांक ११ मार्च को ५२१ कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा से हुआ था, यज्ञ का समापन और भंडारे का आयोजन दिनांक १८ मार्च को होगा। इस दौरान ग्राम प्रधान अमित चौधरी, यज्ञाचार्य रामनिधी त्रिपाठी, कथा व्यास में शामिल सुश्री नीलम शास्त्री, श्री देवाचार्य जी महाराज समेत हरिशंकर पटेल, रंग पाल चौधरी, कौशल्या मौर्य, बाबूलाल कनोजिया, संजय चौधरी, पप्पू चौधरी ग्राम प्रधान धोडई,, वीरेंद्र मौर्य, पंकज,अख्तर ,शकील, एवं समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।