संतकबीरनगर: जनपद न्यायालय परिसर स्थित 6 अस्थाई दुकानों समेत एक वाहन पार्किंग की नीलामी आगामी 28 मार्च को सायकाल 4:30 बजे जनपद न्यायाधीश द्वारा गठित नीलामी समिति की उपस्थिति में न्यायालय भवन के भूतल स्थित सभागार में संपन्न होगी।
उक्त बाते नीलामी समिति के अध्यक्ष विशेष न्यायाधीश एससी/ एसटी एक्ट संतकबीरनगर दिनेश प्रताप सिंह ने जारी अपने नीलामी सूचना में कहा है कि जनपद न्यायालय परिसर स्थित 6 अस्थाई दुकानों में से दो जलपान, तीन फोटो स्ट्रेट, एक फल एवं फल जूस व एक स्टैंड पार्किंग की नीलामी आगामी 28 मार्च को सायंकाल 4:30 बजे न्यायालय भवन स्थित सभागार में होगी यह नीलामी ठेका एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 के लिए वैध होगा। उन्होंने बताया कि नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति निर्धारित धरोहर धनराशि के साथ आवेदन पत्र व अपना आधार कार्ड, पहचान पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र जो प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट द्वारा निर्गत किया गया हो जनपद न्यायालय के नजारत अनुभाग में उपस्थित होकर आमामी 27 मार्च 2023 समय 2:00 अपराहन तक प्रस्तुत कर दे। नीलामी सम्बंधित सभी धनराशि नकद में जमा होगी।