संतकबीरनगर: मगहर कस्बा निवासी भाजपा नेता/सामाजिक कार्यकर्ता ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी संदीप कुमार को ज्ञापन सौप कर मच्छरों के भीषण प्रकोप से मगहरवासियों को शीघ्रातिशीघ्र निजात दिलाये, सम्पूर्ण नगर पंचायत मगहर क्षेत्र में प्रतिदिन फागिंग व दवाओं का छिड़काव करने फागिंग व दवा के नाम पर नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपये का किये गये वारा न्यारा की जाँच कराकर सभी दोषियों के विरुद्ध विभागीय एवं कानूनी कार्यवाही कराये जाने की मांग किया है।
खलीलाबाद तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आज जिलाधिकारी संदीप कुमार को दिए गये ज्ञापन में नगर पंचायत मगहर से अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार युवा भाजपा नेता कुलदीप मिश्र ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि गर्मी शुरू होते ही कस्बें में मच्छरों का भीषण प्रकोप शुरू हो गया है नगर पंचायत मगहर में वर्षों से फागिंग न किये जाने से जनता परेशान हो रही है। नगर पंचायत मगहर में इन दिनों मच्छरों का प्रकोप कापी बढ़ गया है। रात की बात कौन करे, दिन को भी मच्छरों के हमलें ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया हैं। झुंड के झुंड मच्छर शाम होते ही आक्रामक हो जाते हैं जिसके चलते डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया सहित संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका काफी बढ़ गया है। डीडीटी छिड़कवाने एवं फागिंग कराए जाने की मांग कई बार नगर पंचायत मगहर प्रशासन से की गई। बावजूद इसके नगर पंचायत मगहर प्रशासन मच्छरों के रोकथाम को लेकर उदासीन नजर आ रहा है। श्री मिश्र ने अपने ज्ञापन में कहा है कि वर्षों से नगर पंचायत मगहर के किसी भी वार्ड में फागिंग हुई ही नहीं है, फागिंग व दवा छिड़काव के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती रही है। अगर कभी कभार छिड़काव या फाँगिंग हुआ भी तो बेहद घटिया केमिकल व दवाओं से जो मच्छरों पर जरा सा असर भी नहीं करता है। फांगिग व दवा छिड़काव के नाम पर नगर पंचायत मगहर द्वारा लाखों का वारा न्यारा भी किया जा चुका है। पिछले पाँच वर्षों में फागिंग व दवा के छिड़काव के नाम पर कितने रुपये व्यय किये गये है व्यापक जनहित में इसकी जाँच कराकर सभी दोषियों के विरुद्ध विभागीय व कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है। श्री मिश्र ने नगर पंचायत मगहर वासियों को मच्छरों के आतंक से शीघ्रातिशीघ्र निजात दिलाने हेतु प्रतिदिन फागिंग व कीटनाशक दवा का छिड़काव कराने की मांग किया है।