वाराणसी_उत्तर प्रदेश बीज व्यापारी एसोसिएशन के 35 वें वार्षिक अधिवेशन का आयोजन बड़े ही शानदार ढंग से सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि रहे सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल एवं मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु का बीज एसोसिएशन के जिम्मेदारों ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत के इसी कड़ी में बीज व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करने पहुंचे नेता पुष्कर चौधरी ने अतिथियों को बैज लगाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अधिवेशन में स्थानीय जिला पंचायत अध्यक्षा पूनम मौर्य के अलावा देश के कोने कोने से बीज व्यापारियों ने हिस्सा लेते हुए आपसी एकता पर जोर देते हुए अपनी समस्याओं से आए हुए अतिथियों के सामने रखा। इस कड़ी में संत कबीर नगर जिले से बीज व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करने पहुंचे पुष्कर चौधरी ने बीज कारोबारियों की कुछ समस्याओं के प्रति मंत्री गणों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि कुछ भ्रष्ट अफसर जो अनावश्यक रूप से व्यापारियों का उत्पीड़न करते हैं उनको चिन्हित कर उनपर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। आपको बता दें कि बीज एसोसिएशन के साथ पुष्कर चौधरी सत्ता रूढ़ दल भाजपा के सहयोगी पार्टी अपना दल एस व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री भी हैं जिनकी पहचान एक बड़े नेता के रूप में की जाती है। पुष्कर चौधरी के द्वारा गिनाई गई व्यापारियों की समस्याओं पर मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारियों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा और उनकी सुविधाओं के लिए हरसंभव प्रयास होगा।
वहीं मंत्री दयाशंकर दयालु ने कहा कि व्यापारियों के बिना समाज में संपन्नता संभव नहीं है। भाजपा सरकार प्रदेश में व्यापारियों को बेहतर माहौल में कारोबार कराने के साथ ही कई सुविधाएं दे रही हैं। व्यापारियों का उत्पीड़न करने वाले जेल की सलाखों के पीछे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी एकजुट होकर अपनी लड़ाई लड़ें। शासन स्तर पर उनकी हरसंभव मदद के लिए वह तैयार हैं।