संतकबीरनगर-एनआरएलएम.
कर्मियों पर लगाए गए आरोपों को समूह की महिलाओं ने बताया निराधार
संतकबीरनगर। विकास खंड बघौली के राष्ट्रीय आजीविका मिशन में तैनात महेश कुमार एवं निष्कर्ष मिश्र ब्लाक मिशन प्रबंधक के ऊपर लगाये गए आरोप को निराधार व गलत बताते हुए बघौली के कई स्वंय सहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने डीएम को पत्र देकर ब्लाक मिशन प्रबंधक पर कार्रवाई करने की मांग की। महिलाओं ने कहा कि यदि इनके ऊपर कोई कार्रवाई हुई तो ब्लाक की करीब 600 समूह की लगभग 6 हजार महिलाओं की बड़ी संख्या खण्ड विकास अधिकारी बघौली कार्यालय को बंद करने तथा चक्का जाम करने को बाध्य होगी। दिए गए पत्र में समूह की कौशिल्या, वशुन्धरा त्रिपाठी, अंजू देवी, पूजा राय, सोनी सिंह, प्रमिला, प्रेमलता गुप्ता, किरन, राज कुमारी, रीता, सुधा, मंजू, विनीता, पुष्पावती सहित सैकड़ो की संख्या में कलेक्ट्रेट आयी महिलाओं ने कहा है कि बघौली अन्तर्गत मनीषा ग्राम पंचायत महला, माया देवी एवं मुंकुदलता द्वारा भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय ग्रामीण, आजीविकास मिशन को संचालित कर गति देने के लिए बघौली में तैनात महेश कुमार एवं निष्कर्ष मिश्र ब्लाक मिशन प्रबंधक के ऊपर निराधार आरोप एवं प्रत्यारोप विगत कई माह से लगाए जा रहे है। जो पूरी तरह से गलत और निराधार है। संबंधित उक्त प्रकरण की जांच बीडीओ के द्वारा करायी गयी थी। जिसमें उक्त तीनों महिलाए दोषी पायी गई थी तक उक्त महिलाओं के द्वारा ब्लाक मिशन प्रबंधक को हटवाने की धमकी दी जा रही है। महिलाओं ने कहा कि यदि इनके ऊपर कोई कार्रवाई हुई तो ब्लाक की करीब 600 समूह की लगभग 6 हजार महिलाओं की बड़ी संख्या खण्ड विकास अधिकारी बघौली कार्यालय को बंद करने तथा चक्का जाम करने को बाध्य होगी।