संतकबीरनगर-कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने डीएम.कार्यालय दिया धरना
संतकबीरनगर। मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने डीएम कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर जोरदार प्रदर्शन किया। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कलेक्ट्रेट कर्मचारी नेताओं ने कहा कि मांगो को लेकर आन्दोलन जारी रहेगा। प्रान्तीय अध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। उक्त धरना प्रदर्शन में कर्मचारी नेताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाये। सभी कर्मचारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रान्तीय निर्देशन में अगली रूप रेखा जो तैयार की गयी है उसका समय-समय पर पालन किया जायेगा। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से अध्यक्ष अभय कुमार चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद श्रीवास्तव, महामंत्री सूर्य प्रकाश ओझा, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, महमूदुर्रहमान, कमलेश मिश्र, शकील अहमद, उदयभान चन्द्र, रंजीत गुप्ता, सतीश राय, बालकेश चौरसिया, पिन्टू राम, रामस्वरूप मौर्य, बालेन्द्र बहादुर सिंह, कुलदीप सिंह, फैयाज अहमद, नौशाद अहमद खान, मिलिन्द्र सागर, हिफजुर्रहमान, संजय कुमार पाण्डेय, संतोष यादव, धर्मेन्द्र प्रथम, धर्मेन्द्र द्वितीय, संतोष यादव, अनिल वर्मा, प्रवीण पटेल, हिमाशु गिरि, दिनेश चन्द्र, रमेश चन्द्र, इम्तियाज अहमद एवं लेखपाल संघ अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।