संतकबीरनगर। प्रदेश सरकार के द्वितीय कार्यकाल की एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नगर पंचायत मेंहदावल के पूर्व चेयरमैन वरिष्ठ भाजपा नेता मोतीलाल जायसवाल ने कहा कि जनता के हित के लिए यह सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध व कटिबद्ध रहते हुए पूरे प्रदेश का चौमुखी व सर्वाग्रीण विकास का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गाे के उत्थान, विकास एवं उनके आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अनेक योजनाओं को संचालित करते हुए उसे क्रियान्वित करने का कार्य सरकार पिछले छः वर्षों से करती चली आ रही है। जिसका नतीजा आज ये देखने को मिल रहा है कि हर वर्ग चाहे वो नौजवान हो, किसान हो , महिलाएं हो सभी इस सरकार से खुश हैं। सरकार के कार्यों से खुश जनता आज यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय योगी जी महाराज की प्रशंसा करते नही थक रही है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के हर गरीब को छत दिलाने वाली सरकार ने विकास के अनगिनत कार्यों के लिए बजट दिया जिसके चलते आज मेंहदावल उत्तरोत्तर विकास की पटकथा लिख सका हैं।
उन्होंने कहा कि मा0 योगी जी के दूसरे कार्यकाल का आज 01 वर्ष पूर्ण हो रहे है। 2017 से मार्च 2023 तक योगी सरकार की 06 वर्ष की यात्रा पूरी हुई, जिसे आप सभी ने देखा कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने एक-एक योजनाओं से उत्तर प्रदेश में बदलाव आया है। श्री जायसवाल ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश के अन्दर विकास की ऐसी स्थिति थी कि बाहर से कोई उद्योगपति उद्योग के लिए आता था, तब उसे तरह तरह के मुसिबतों का सामना करना पडता था और वह चाह कर भी उत्तर प्रदेश में कोई विकास की योजनायें संचालित नही कर पाता था। मा0 योगी आदित्यनाथ जी जबसे मुख्यमंत्री बने हैं, तब से उन्होंने कानून का राज स्थापित किया है। इसके कारण केवल हिन्दुस्तान के ही नही, दुनिया के निवेशकों में भी उत्तर प्रदेश के प्रति जो आकर्षण बढा है, उसे इन्वेटर्स समिट के माध्यम से सभी को देखने को मिला। आज बहन बेटियां सुरक्षित हैं क्योंकि यूपी में अब रावनराज्य का खात्मा कर योगी जी ने राम राज्य की स्थापना की है।