संत कबीर नगर– स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत स्वच्छोत्सव के तहत नगर पालिका परिषद खलीलाबाद को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए नगर पालिका परिषद खलीलाबाद स्वच्छता विभाग के द्वारा स्वच्छता मशाल यात्रा निकाली गई। पूरे मामले पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद विनय कुमार मिश्र ने बताया कि मशाल यात्रा का उद्देश्य खलीलाबाद में आम नागरिकों को स्वच्छता के लिए और ज्यादा जागरूक करना, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना, स्वच्छता की सभी गाइडलाइन का पालन करना और हमारे खलीलाबाद शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए जाने तथा नंबर वन पर लाने के लिए यह स्वच्छता मशाल यात्रा निकाली गई।
मशाल यात्रा में नगर पालिका परिषद खलीलाबाद अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज द्विवेदी, जिला समन्वयक सन्नी गौतम, महेन्द्र कुमार, प्रिया यादव, एसoबीoएमo स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, विभागीय कर्मचारियों में प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन पंकज कुमार, उमेश चौधरी,गोरख, यादव, सर्वेश चौरसिया, बृजेश सिंह, विनोद कुमार विशु सहित स्वच्छता की टीम उपस्थित रही।