संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद में घटित अपराधों के अनावरण, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पूर्व में पेशेवर अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी हेतु उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है, जिससे इन अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके, विभिन्न मामलों से सम्बन्धित थाना कोतवाली खलीलाबाद, महुली, बेलहरकला व बखिरा के 09 शातिर अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। अमित त्रिपाठी पुत्र अरुण त्रिपाठी निवासी तेनुहारी अव्वल थाना कोतवाली खलीलाबाद, महेश गौड़ पुत्र बेचन निवासी बनियाबारी थाना कोतवाली खलीलाबाद, दिलीप राय पुत्र स्व0 महाराज राय निवासी बालू शासन थाना कोतवाली खलीलाबाद, गुड्डू पुत्र स्व0 लालमोहम्मद निवासी पुराना अस्पताल थाना कोतवाली खलीलाबाद, राजा उर्फ पीटर पुत्र सतीश निवासी पुरानी तहसील थाना कोतवाली खलीलाबाद, नितेश गुप्ता पुत्र स्व0 दीपनारायण निवासी विशरापार थाना कोतवाली खलीलाबाद, राजू उर्फ राजीव मिश्रा पुत्र शिवलखन उर्फ शिवरतन मिश्रा निवासी पानाराम थाना महुली, नूर आलम पुत्र महंगी उर्फ गयासुद्दीन निवासी औघड़, टोला व कस्बा बखिरा थाना बखिरा, विनोद चौधरी पुत्र चौथियार चौधरी उर्फ कुदाने निवासी परसिया थाना बेलहरकला पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के शातिर अपराधियों के अपराध का विश्लेषण कर उनके कृत्यो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु हिस्ट्रीशीट खोलने हेतु निर्देशित किया गया है।